करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कंस्ट्रक्शन कंपनी में हुई चोरी को सुलझाने में पुलिस को कामयाबी ।

अलमारी का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की हुई थी चोरी ।

 

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 17.03.2020
कोरबा ब्यूरो

कोरबा.- विगत चार दिनों पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी में हुई चोरी को सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिली है इस मामले को सुलझाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का सहारा लिया गया पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीव कैमरो को खंगाल कर आरोपियों तक पहुचने में कामयाबी हासिल की है ।


ज्ञात हो कि स्थित कंस्ट्रक्शन ऑफिस में दिनांक 11 मार्च की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी के लॉकर से ₹150000 चोरी कर ली गई थी जिसकी रिपोर्ट कंपनी के मालिक आशीष अग्रवाल निवासी कोरबा के द्वारा चैकी थाना कोतवाली कोरबा में उपस्थित होकर दर्ज कराया गया था I

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 107 धारा 457 380 भारतीय दंड विधान कायम कर अज्ञात चोरों की पता साजी की जा रही थी पुलिस अधीक्षक श्री मीणा के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली कोरबा निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर अज्ञात चोरों की पता साजी की जा रही थी कि घटना के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात चोर की धुंधली तस्वीर दिखाई दे रही थी जिसके आधार पर पुलिस ने आसपास के करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आरोपियों तक पहुचने का प्रयास कर रही थी वही कई दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का डायरेक्शन ठीक नही था मसलन दुकान के सामने के रोड को भी कवर नहीं कर पा रहे थे सीसीटीवी  कैमरो के माध्यम से पुलिस को आरोपी चोरों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने चोरी की घटना के महज 4 दिन के अंदर ही घटना में संलिप्त दोनों आरोपी चोरों किरण कुमार यादव उर्फ गोलू पिता रामस्वरूप यादव उम्र 22 साल साकिन ग्राम पाली पडनिया थाना कोतवाली जिला कोरबा नरेश शुक्ला पिता पवन कुमार शुक्ला उम्र 20 साल साकिन ग्राम पाली पडनिया थाना कोतवाली जिला कोरबा को चोरी की गई शतप्रतिशत मशहूका 150000 एवं कुछ कटे-फटे नोट 4 और घटना में प्रयुक्त वाहन तथा औजार पेचकश बरामद कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है I

आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है चोरी के प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी कोतवाली कोरबा निरीक्षक दुर्गेश शर्मा चैकी प्रभारी सीएसईबी सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव एवं आरक्षक देवनारायण कुर्रे रतन सिंह राठौड़ परमानंद दिवाकर चंद्रकांत गुप्ता विपिन बिहारी नायक आलोक तो संजय रात्रि एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश राठोर एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है  I

Related Articles

Back to top button