करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कोटा में कोरोना की बोहनी , गिनती शुरू ।

बहुत लाॅकडाउन और नियम तोड़े हो अब नतीजा लो ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 22.05.2020

 

करगीरोड कोटा – बिलासपुर जिले का कोटा विकासखंड कोरोना के संक्रमण से बचा हुआ था लेकिन एक खबर के अनुसार कोटा विकासखंड का पहला मामला आज निकल ही गया । रायपुर से जारी एक सूचना ने कोटा वालों की निंद उड़ा दी है जानकारी के मुताबिक आज मिले तीन नए केस में एक बिलासपुर ,एक बलरामपुर और एक कांकेर जिले से सामने आया है । इस प्रकार प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 89 हो गई है । बिलासपुर जिले में निकले केस का कनेक्शन अब तक बचे हुए कोटा विकासखंड से हो गया है ।

इस संबंध में हमने कोटा एसडीएम और कमांडिग आफिसर आनंदरूप तिवारी से बात की तो उनका कहना था कि – चेन्नई से 19 तारीख को आए एक मजदूर में कोरोना पाजिटिव निकला है । इसके बाद पूरे अमने को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने की तैयारी और गांव को सील किया जा रहा है । क्वारंटाईन सेंटर में चैकसी और निगरानी बढ़ा दी गई हेै ।

Related Articles

Back to top button