करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरमरवाहीरायपुर

खरोरा पुलिस नें करोना नियम का पालन करते हुए ईद का त्यौहार मनानें की अपील 

खरोरा पुलिस नें करोना नियम का पालन करते हुए ईद का त्यौहार मनानें की अपील 
दबंग न्यूज लाईव
श्याम अग्रवाल
खरोरा –पुलिस ने लोगों कोरोना काल मे सोसिअल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए ईद का त्योहार सादगी से मनाने की अपील की है. वही किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. ईदगाहों में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. वहीं फजर के तुरंत बाद ईद-उल-अजहा अदा कर ली जाएगी. ईद मिलन के कार्यक्रम नहीं होंगे. इस दौरान कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के नियमो का पूर्ण रूप से पालन करना होगा।  वही राखी के त्योहार को लेकर भी थाना प्रभारी ने लोगो से नियमो को पालन करने की अपील की ।
थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने लोगो को बेवजह घर से बाहर न निकलने व मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाने अथवा दुकानों में सोसिअल डिस्टेंस मेन्टेन करने को कहा । वही थाना प्रभारी ने लोगो से  पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की  बात कही।
वही नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल ने लोगो को कोरोना से बिना डरे लड़ने की बात कही ।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स परिवार ने अधिकारियों का धन्यवाद कहा कि उन्ही की जागरूकता व कई मौके पर कड़ाई का ही नतीजा है कि नगर अभी तक सुरक्षित है ।

Related Articles

Back to top button