करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीशिक्षा

गणित के पेपर में पकड़ाए 5 नकलची ।

मस्तुरी के पचपेड़ी की घटना ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 12.03.2020

मस्तूरी – पचपेड़ी गुरुवार को जिला स्तरीय उड़नदस्ते की टीम ने 5 नकलचीओ के खिलाफ नकल प्रकरण बनाया है। उक्त प्रकरण 10 वी बोर्ड परीक्षा के चैथे पेपर गणित विषय पर बना है। यह पूरा मामला विकासखंड मस्तूरी का बताया जा रहा है। जहां उड़नदस्ता क्रमांक 3 के सदस्यों ने नकल करते पांच छात्र- छात्राओं को रंगे हाथ पकड़ा है दरअसल बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिला स्तरीय दस उड़न दस्तों की टीम बनाई गई थी जो रोजाना जिले केे विभिन्न परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने निरीक्षण करते हैं इसी कड़ी में गुरुवार को उड़नदस्ता दल क्रमांक 3 के पांच सदस्यीय टीम ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पचपेड़ी सहित कुल 4 परीक्षा केंद्रों में अचानक दबिश दी।


इसी बीच शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के परीक्षा केंद्र में गणित विषय की परीक्षा देते हुए तीन छात्राओं की गतिविधि संदिग्ध नजर आई। जिसकी जांच जब उड़नदस्ता दल के सदस्यों ने की तो मौके से तीन छात्राओं को उत्तरपुस्तिका के नीचे चिट रखा मिला। इसी तरह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पचपेड़ी के परीक्षा केंद्र में दो छात्रों को रंगे हाथ नकल करने पकड़ा गया है।

उक्त कार्यवाही में डॉ जी ए अश्विनी, संजय बडेरा, स्वेता ओझा के साथ रेणुका भूषण सहित सौरभ श्रीवास्तव शामिल थे!

Related Articles

Back to top button