करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

जनधन की राशि बांटने के लिए जिस पटवारी की डयूटी लगी वो दो दिन से गायब ।

भैंसाझार पंचायत में जनधन की राशि बंटनी शुरू ।

ना सरपंच को पता ना सचिव को ।

प्यून ने कहा कि -लाॅकडाउन है इसलिए नहीं आई होंगी ।

 

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 11.04.2020

करगीरोड कोटा – प्रदेश सरकार ने जन धन के महिला खाताधारकों के खातों में पांच पांच सौ रूपए की राहत राशि डाली है । उक्त राशि को पंचायतवार निकालने के लिए पंचायतों में बैंक मित्र और कियोस्क को जिम्मेदारी दी गई है । इसके लिए कोटा अनुविभागीय अधिकारी ने बकायदा तिथिवार एक आदेश भी निकाला है । जिसमें जनधन की राशि बांटने  के लिए कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनकी देखरेख में सभी नियमों का पालन करते हुए राशि का आहरण खाताधारक कर सकते हैं ।


कोटा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भैंसाझार में दस तारीख को ये राशि बंटनी थी लेकिन जिस पटवारी सुजाता तिवारी  की डयूटी लगाई गई थी उन्होंने कोटवार से मुनादी करा के अपनी डयूटी खतम कर ली । वो कल भी अपने डयूटी स्थल पर नहीं थी और आज भी नहीं है। 

ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को उक्त अधिकारी के उपस्थित नहीं होने के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है । ज्ञात हो कि पिछले आठ तारीख को भी उक्त पटवारी ने बिना पंचायत को जानकारी दिए कोटवार से ही मुनादी करा दी थी जबकि इस पंचायत में दस तारीख को जनधन की राशि वितरित होनी थी ।

Related Articles

Back to top button