करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

डिंडौरी टू गोरखपुर – 60 सेम्पल निगेटिव ।

डिंडौरी कनेक्शन निकलने के बाद लिया गया था सेम्पल।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 23.04.2020

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही– कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जानकारी दी कि गोरखपुर में करंजिया निवासी कोविड संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने वाले 102 व्यक्तियों के सेम्पल परीक्षण हेतु रायपुर मेकाहारा भेजे गए थे, जिसमे से 60 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सभी प्राप्त रिपोर्ट निगेटिव है। 42 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है ।

कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया गया है और हाई अलर्ट पर रहते हुए एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

कलेक्टर ने जिले के निवासियों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने, वर्तमान परिस्थितियों में जिलेवासियों से संयम बरतने और अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक ईलाज,सेनेटाईजेशन आदि के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली गई है। कलेक्टर ने लोगों से लॅाक डाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button