करगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुररायपुर

नमक कमी की उडी अफवाह और हो गया बवाल

 

अफवाह के बाद लोगो ने शरू की राजनीति ।

 

दबंग न्यूज लाईव

श्याम अग्रवाल

खरोरा – बीती रात अचानक से एक अफवाह उड़ी की नमक की कमी हो गई है और उसके बाद तो मानो भूचाल सा आ गया नगर के आस पास के समस्त किराना दुकान के बाहर दुकान खुलने के पहले से ही सैकड़ो की भीड़ में लोग नमक लेने इन्तेजार करते रहे उसके बाद जैसे ही किराना दुकाने खुली लोगो की भीड़ से परेशान व्यपारियो की मुश्किलों में जनप्रतिनिधियों ने भरपूर सहयोग किया कई पार्षदों द्वारा किराना दुकान के बाहर पहुंच व्यपारियो पर काला बाजारी का आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का उपयोग कर आपशी दुश्मनी भी भूंजानि की कोशिश की गई । उसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारि सतीश यादव द्वारा खरोरा नगर की 7 किराना दुकानो का पांच पांच हज़ार का चालान काटा गया वही जिन व्यपारियो के अधिकारी से अच्छे संबन्द थे उनकी दुकानों के ऊपर न कोई चालान कटा न कोई कार्यवाही हुई जिसके विरोध में समस्त किराना दुकानदारों द्वारा तत्काल प्रभाव से दुकाने बन्द कर दी गई व अब व्यापारी गण इस बात से परेशान है कि गलती उनकी क्या है ? क्या उनकी गलती इस कोरोना महामारी के समय भी ग्राहक सेवा करना है या व्यापार करना ही गलत है ।


आज की कार्यवाही जो हुई वो समझ से परे है नमक की अफवाह किसने उड़ाई, कालाबाजारी कौन कर रहा और रही सोसिअल डिस्टनसिंग उलंघन की बात अधिकारियों को इसकी सूचना पहले से थी उनको सुबह से इसका ध्यान रखना था , उनको पूरा इंतेजाम करके रखना था व्यापारी व्यापर करेगा कि सोसिअल डिस्टनसिंग का पालन कराने ग्राहकों से झगड़ा इसके अलावा तो क्या शासकीय रासन वितरण केंद्र में इसका पालन पूरे तरीके से हो रहा है क्या शराब दुकान में इसका पालन हो रहा है वहाँ चालान क्यों नही काटा जाता – मनहोर नायक किराना व्यापारी ।।

जिन दुकानो में सोसिअल डिस्टनसिंग का पालन नही हो रहा था वहाँ चालान काटा गया – सतीश यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी खरोरा

 

Related Articles

Back to top button