करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

पंडरिया पुलिस के अलग अंदाज

लॉक डाउन में घर से निकले युवकों और बुजुर्गों को ऐसे दी समझाईश ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 28.04.2020

पंडरिया –जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारों, खो रहा चैन-ओ-अमन, मुश्किलों में है वतन जैसे गाने इन्हीं विपत्ति के समय में याद आते हैं लेकिन लोग हैं कि समझने का नाम ही नहीं ले रहे हैं पंडरिया पुलिस चैराहे पर खड़ी पुलिस अपने हाथों में श्रीफल ( नारियल) भेंट कर 35 दिन के बाद भी नहीं समझने वाले महान विभूतियों को नारियल व हाथ जोड़कर समझाइश देते हुए नजर आ रही है लोग अलग अलग बहाने बनाकर जबरन रास्ते में घूमते हुए नजर आ रहे हैं पुलिस के हजार समझाइश के बाद भी लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है पुलिस भी क्या करें अगर लोग नहीं मान रहे हैं तो कुछ को मोटरसाइकिल लेकर पैदल चलाया जा रहा है तो कुछ बेवजह घूमने वालों को उठक बैठक करने को मजबूर है लॉक डाउन के दौरान छोटी सी गलती इस समय में पूरे समाज के लिए घातक साबित हो सकती है। इस तरह से पुलिस लोगों को आपसी शारीरिक दूरी बनाए रखने और घरों से ना निकलने की समझाइश दे रही है। थाने के टीआई अनिल शर्मा ने अपने थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन है और आम जनता को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button