करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

पिछले सरकार की तरह घटिया निर्माण कार्य बर्दास्त नहीं किया जाएगा-विधायक गुलाब कमरो

घटिया निर्माण कार्य पर विधायक के कड़े तेवर विभाग को दिया शख्त निर्देश ।
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा बनवाया जा रहा है घटिया स्टापडेम ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 12.06.2020

 

कोरिया – जिले के भरतपुर विकासखण्ड में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा बरेल के चलकी नाला में पुलिया सह स्टापडेम का कार्य कराया गया है जिसकी करीब 23 लाख की लागत राशि है जिस कार्य पर घटिया निर्माण कार्य की शिकायत ग्रामीणों ने भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो से किया है I

जिस पर विधायक गुलाब कमरो ने उक्त शिकायत पर संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को फटकार लगाई है और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों पर सख्ती से जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है,आपको बता दें की हाल ही में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा बरेल ग्राम के चलकी नाला में स्टाप डेम बनवाया जा रहा है जिसका कुछ दिनों पहले हुए बरसात में एक हिस्सा प्रभावित हुआ है जिस पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्टाप डेम सह पुलिया के निर्माण को पहली ही बारिश में बह जाने की बात क्षेत्र के विधायक को अवगत कराया जिस के बाद विधायक गुलाब कमरों ने तत्काल जांच के आदेश देते हुए जांच पूर्ण होंने तक भुगतान में रोक लगाने के दिए निर्देश दिए हैं I
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि पिछले सरकार की तरह घटिया निर्माण कार्य बर्दास्त नहीं किया जाएगा, विभागों व निर्माण एजेंसियों को कार्य के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा ।

Related Articles

Back to top button