करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

पूर्व सरपंच के शराब को वर्तमान सरपंच ने पकड़ा ।

सरकारी दुकान से कोचियाओं को मिल रहा संरक्षण ।
खरोरा समीपस्थ ग्राम केशला में जनप्रतिनिधियों ने पकड़ा अवैध शराब ।

 

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 08.06.2020

 

खरोरा – खरोरा समीपस्थ ग्राम केशला में सरपंच विनोद देवांगन, उपसरपंच मयावंशे, पंच नीलेश गोयल एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर अवैध शराब ले जा रहे राज कुमार बंजारे को जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा उक्त अपराधी खरोरा दारू भट्टी से 35 मसाला का पव्वा ले कर आ रहा था जहाँ उसे जनप्रतिनिधियों ने पकड़ा व उक्त अपराधी ने कबूल किया कि वह पूर्व सरपंच मदन देवांगन के यहां शराब पहुचाने का काम करता है I 

 मदन देवांगन जो केशला ग्राम के प्रमुख शराब कोचियों में से एक है वो पहले भी अवैध शराब बेचने के चक्कर मे सजा काट चुका है उक्त अपराधी के खिलाफ अपराध क्रमांक 146/20 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मान न्यालय रायपुर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । गौर करने वाली बात यह भी है कि खरोरा सरकारी शराब दुकान से शराब कोचियों को सरंक्षण मिल रहा है जहां शासन ने नियम बनाया है कि एक व्यक्ति को 16 पौवा से अधिक नही दिया जाएगा वही शराब किचियो को सरकारी शराब दुकान से एक एक व्यक्ति को कई पेटिया शराब दी जा रही है वही इसकी जानकारी पहले भी अधिकारी तक दी जा चुकी है जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है I

राज कुमार बंजारे = यह शराब पूर्व सरपंच मदन देवांगन ने मंगई थी मैं बस ले जाने का काम करता हूं ।

रमेश शर्मा एस आई थाना खरोरा आरोपी कर खिलाफ आबकारी एक्ट 34/2 के तहत कार्यवाही की गई व न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है व शराब किसके लिए ले जा रहा था वह जांच जारी है ।

विनोद देवांगन – मैं थाना खरोरा का धन्यवाद करना चाहता हूं उन्होने हमे सहयोग किया व हमे ग्रामीणों का सहयोग चाहिए हम हमारे गांव में अवैध शराब बिकने नही देंगे।

 

Related Articles

Back to top button