करगी रोडबिलासपुरभारतरायपुर

प्रधानमंत्री की अपील पर देश भर में लोगों ने जलाए दीप 

घर की सभी लाईट बंद कर जलाए दीप, मोमबत्ती 
दबंग न्यूज लाईव 
कोटा– वैश्विक महामारी कोरोना को हराने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें देशवासियों से 3 अप्रैल को भारत की जनता से अपील की गई थी की रविवार पांच अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट तक अपने घरों की सभी लाईट बंद कर इस संक्रमण के खिलाफ इस अभियान का सभी नें पालन करते हुए 9 मिनट पूरा देश एकजुट हुआ  सभी नें अपने घरों पर बालकनी छत पर दीपक, मोमबत्ती , टार्च, फ्लैश से रौशनी कर पीएम की अपील का समर्थन किया
जनता नें दीपक और मोमबत्ती की रौशनी करके बता दिया की कोरोना के खिलाफ डटकर सामना करने को तैयार है प्रधानमंत्री की अपील से 9 मिनट सहज रूप से दीपों की रौशनी कर कोरोना के वायरस को नष्ट करने लडने का प्रयास किया ।
प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर बडे शहरों के साथ छोटे से छोटे गांवों में भी देखने को मिला जो पूरे देशवासियों के दृढ संकल्प को दर्शाता है
डॉक्टर्स,पुलिस,सफ़ाई कर्मी,बैंककर्मी सभी आपके लिए लगे हुए हैं । दृढ़ रहें,कोरोना परास्त होगा ।
#तमसो_मा_ज्योतिर्गमय ।।
कुछ समाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा नगर में दिये का वितरण भी कई जगहों पर किया गया था प्रधानमंत्री की अपील को स्वीकार करते हुए देश के प्रति अपना सहयोग प्रदान किया ।नगर में कुछ जगह की स्ट्रीट लाईट जलती रही कुछ जगहों की बंद कर दी गई थी कुछ जगह आतिशबाजी भी की गई ।
आज दिवाली जैसा उत्साह लोगों में नजर आया सभी घर के बाहर , बालकनी, छत पर रौशनी की जिससे माहौल भी कुछ बदला बदला नजर आया लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला कई जगह विरोध के बावजूद भी दिल भी जलाए और साथ ही साथ दिये भी जलाए देश अब जल्द इस संक्रमण से मुक्त होना चाहता है ।

Related Articles

Back to top button