करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मनरेगा में काम तो शुरू हुआ लेकिन कई खामियां ।

ना मास्क ना सोशल डिस्टेंसिंग और तो और नाबालिग बच्चों भी कर रहे काम ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 01.05.2020

 

मस्तुरी – लाॅक डाउन के समय लोगों को रोजगार की कमी ना हो करके प्रदेश सरकार ने मनरेगा के तहत पंचायतों में काम शुरू करवा दिए है और इसके साथ ही कई गाईड लाईन भी जारी किए है कि जहां मनरेगा का काम हो वहां क्या क्या सावधान रखी जाएं ।

बिलासपुर जिले के मस्तुरी विकासखंड में भी मनरेगा के तहत काम शुरू हुआ है । ग्राम पंचायत पताईडीह में भी तालाब गहरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है । लेकिन यहां सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।

 


तालाब गहरीकरण के काम में पंचायत के जाॅबकार्ड धारी की जगह नाबालिग बच्चे काम कर रहे हैं । छोटे छोटे उम्र के लड़के लड़कियां यहां मनरेगा में काम करते दिख जाएंगे । पूछने पर ना तो काम कर रहे बच्चे कुछ बता पाते हैं और ना ही पंचायत के सरपंच ,सचिव और रोजगार सहायक ही ।

पताईडीह के रोजगार गारंटी में काम कर रहे लोगों के द्वारा ना ता मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेसिंग नियम का ही पालन किया जा रहा है । ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी अधिकारियों को नहीं है लेकिन सभी इधर से आंख हुए मुंदे है ।

Related Articles

Back to top button