करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मरवाही में राशन कार्ड का काम अधर में लटका

नहीं बन पा रहा है नवीन राशन कार्ड I

सरपंचों ने लगाया खाद्य प्रभारी और पंचायत निरिक्षक पर लापरवाही का आरोप ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 30.05.2020

 

बिपत सारथी
ब्यूरो मरवाही

मरवाही – जनपद पंचायत मरवाही के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों का अभी तक एक भी नए राशनकार्ड नही बनाये जा सके हैं जहां एक तरफ शासन प्रशासन प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराने की पुरजोर कोशिश कर रही है वहीं जनपद पंचायत मरवाही के अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी नाका में लगाये जाने के कारण मरवाही जनपद के पात्र हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शून्य है ।

जनपद पंचायत मरवाही के खाद्य शाखा प्रभारी श्री भुवन श्रीवास्तव और नोडल व सत्यापन अधिकारी पंचायत निरीक्षक श्री राजेश बरवा की ड्यूटी चंगेरी बैरियर में लगाये जाने के फलस्वरूप नवीन राशनकार्ड आवेदन जनपद कार्यालय में जमा ही नही हो पा रहा है । ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव नवीन राशनकार्ड के आवेदन अपने अपने ग्राम पंचायत में जमा तो करवा चुके हैं लेकिन आगे की सत्यापन व अग्रिम कार्यवाही हेतु रोज जनपद कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं सरपंचों का कहना है कि हम रोज आवेदन पत्र जमा करने हेतु जनपद कार्यालय में जाते हैं लेकिन पंचायत निरिक्षक और खाद्य शाखा प्रभारी के न होने के कारण हमारे ग्राम पंचायतों के आवेदन पत्र जमा नही हो पा रहे हैं। नाका में जनपद के अति महत्वपूर्ण अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाया जाना समझ से परे है जबकि प्रत्येक बैरियर में 4 शिक्षक 2 आरक्षक व एक एक कोटवारों की ड्यूटी शिफ्ट बाय शिफ्ट लगी हुई है I

सभी ग्राम पंचायतों में कुछ ऐसे भी गरीब वर्ग के लोग रहते हैं जिनका राशन कार्ड पहले बना था और अब राशन कार्ड ही नहीं है नवीनीकरण फार्म जमा होने के बाद भी बहुत सारे त्रुटियां हुई है किसी का सदस्यता में नाम नहीं तो किसी का लिस्ट में नाम ही नहीं आना इस तरह के अनेक समस्याओं के कारण गांव के कई मजदूर वर्ग के लोग स्वयं से ही रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं जिनका साल 6 महीना राशन कार्ड त्रुटि होने के कारण उनको राशन नहीं मिल पा रहा है और अभी इस समय कोरोना महामारी के संकट के समय में भी लोग धारा 144 और लॉक डाउन के चलते के चलते ज्यादातर बाहर जाकर रोजी मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में उनका परिवार चलाना बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है पहले जो राशन मिलता रहा उससे उन लोगों को काफी मदद मिल जाता रहा लेकिन अब उन मजदूरों की जिंदगी सिर्फ एक मजबूरी बनके रह गई है I

 

Related Articles

Back to top button