करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मां बॅम्लेश्वरी की नगरी में नए उड़न खटोले का बटन दबाया सीएम ने ।

10 करोड़ की विशाल लागत से बना है उड़न खटोला ।
एक घंटे में 800 दर्शनार्थी पहुंचेगे मां के दरबार ।

 

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 13.03.2020

डोंगरगढ़ – राजनांदगांव जिले की प्रसिद्ध धर्मनगरी डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी मंदिर में नवनिर्मित उड़न खटोले के लोकार्पण कार्यक्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक भुनेश्वर बघेल, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष नवाज खान , नपाध्यक्ष सुदेश मेश्राम शामिल हुए। अतिथियों द्वारा लगभग 10 करोड़ की लागत से निर्मित उड़न खटोले का लोकार्पण रिबन काटकर और विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।

इसके बाद डोंगरगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री व मंत्रियों ने मां बमलेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश मे खुशहाली की कामना की। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि करोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए ऐतिहातन पूरे प्रदेश के स्कूलों एवं कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। क्योंकि इसकी दवाई अभी तक विकसित नहीं की गई है और हजारों लोगों की इस से जान जा चुकी है। यह वायरस छूने और संपर्क में आने से फैलता है इस लिए एतिहात के तौर पर विधानसभा को भी विधिवत तौर पर 25 तारीख तक बंद रखने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button