करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मुख्यमंत्री राहत कोष एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया दान ।

शिवरीनारायण के व्यवसायी के साथ ही सारंगगढ़ के धनानीया परिवार का सहयोग ।

 

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 18.04.2020

शिवरीनारायण – लाॅक डाउन के संकट से निपटने के लिए प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री रिलिफ फंड में लोग स्वयंमेव ही अपना योगदान दे रहे हैं । जिसकी जितनी सामथ्र्य हो रही है वो उतना सहयोग कर रहा है । इस कड़ी में सारंगगढ़ के धनानीया परिवार ने द्वारा भी जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वितरण किए साथ ही मुख्य मंत्री राहत कोष में 11 हजार की राशि (चेक क्रमांक 1129 ) एवम प्रधान मंत्री राहत कोष में 11 हजार (चेक क्रमांक 1009 ) की राशि श्री चंद्रकांत वर्मा आईएएस (नोडल अधिकारी) को दिया गया।

पैराडाइज मोबाइल केयर के संचालक शिवरीनारायण के युवा पत्रकार श्री अंकित मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 71रुपए का योगदान दिया इससे सभी वर्गो एवम समाज के लोगों को दोहरा संदेश जाता है के इस विषम परिस्थिति में आप फोनेपे,पेटीएम जैसे कैशलेस ट्रांसाक्शन को बढ़ावा दें और कोई भी वर्ग के लोग चाहे जितनी भी राशि हो स्वेकचानुसर दान दे सकते हैं इसमें कोई निर्धारित सीमा नहीं है जिस प्रकार बूंद बूंद से घड़ा भरता है उसी प्रकार किसी भी वर्ग या समाज के लोग अगर 1रुपए भी दान करते हैं तो 132 करोड़ की आबादी वाले देश में वो कितना हो सकता है इस प्रकार हम सभी को इस कोविड19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सभी को आगे आकर सरकार का सहयोग करना चाहिए

 

Related Articles

Back to top button