करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

राममंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी में रामलीला समिति ने खीर पूड़ी बांटी ।

रामलीला समिति के संयोजक अशोक मनोध्याय के साथ पूरी मंडली ने लिया भाग ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 28.05.2020

 

सक्ती – राम मंदिर निर्माण कार्य आरंभ होने के खुशी पर रामलीला समिति द्वारा जानकी रसोई से 61 वें दिन जरूरतमंद 600 गरीब परिवार मजदूरों को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण कार्य आरंभ होने के शुभ अवसर पर खीर पुड़ी बांटी गई मंदिर समिति के प्रत्येक सदस्य ने कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि कई वर्षों से रामलला शिव मंदिर का निर्माण नहीं हो पा रहा था परंतु अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला आने के बाद और निर्माण कार्य को आरंभ होने पर हम सभी समिति की ओर से इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए गरीब परिवार के सदस्यों को खीर पुरी खिलाकर मुंह मीठा कराया गया खीर पूड़ी का वितरण नोडल अधिकारी आशीष दीक्षित के उपस्तिथि में मोक्षधाम गढा को वितरण हेतु प्रदान किया है ।

श्रीराम जन्मभूमी जानकी रसोई के भोजन व्यवस्था प्रमुख श्री भोलाराम खत्री परिवार श्रीमती अनुराधा भोलाराम खत्री, श्रीमती ज्योत्सना स्वरूरामगोपाल खत्री,श्रीमती पद्द्मा श्री डी के मलिया,कु तृप्ति खत्री, कु अनुभा खत्री,और मास्टर अनुज खत्री ने भोजन सामग्री प्रदान क्या गया इस अवसर पर रामलीला समिति के द्वारा। खत्री परिवार का ह्रदय से आभार व्यक्त या गया वहीं इस सराहनीय योग्य कार्य में लगे हुए सभी प्रबुद्ध जनों का रामलीला समिति संयोजक अशोक मनोध्याय के द्वारा भोजन व्यवस्था कार्य में लगे सभी प्रमुखों महामंत्री राजेन्द्र प्यासी,भोलाराम खत्री,हरीश मनोध्याय,राजेश नेमा और डाक्टर भूपेन्द्र उपाध्याय श्रीमती इन्दिरा,विद्या केवट को बहुत बहुत धन्यवाद अभिनंदन आभार व्यक्त किया गया I

Related Articles

Back to top button