करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

लाॅक डाउन में इंसानों से खाली हुई सड़क तो घुमने लगा मगरमच्छ ।

सड़क में आराम से घुमते दिखा मगरमच्छ ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 06.04.2020

करगीरोड कोटा – लाॅक डाउन से इंसान जब घरों में बंद हो गए हैं ऐसे में जानवरों और जलचरों को काफी राहत मिली है । इंसानों से पूरा ईलाका खाली हो चुका है तो जानवरों को लग रहा कि अब उनके अच्छे दिन आ गए । और वे बिंदास रोड पर विचरण करते दिख रहे हैं । कोटा क्षेत्र जंगलो और जंगली जानवरों से भरा हुआ है । समय समय पर यहां इंसान और जानवरों की मुठभेड़ देखने में मिलती है । कुछ दिन पूर्व ही भैंसाझार मे एक तेंदुवे ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था ।

लेकिन नया मामला एकदम रोमांचित करने वाला है पिछले कुछ दिनों से रतनपुर क्षेत्र मे एक मगरमच्छ शाम होते ही सड़को पर निकल आता है और मजे से घुमता है । मगरमच्छ को इस तरह आराम से घुमते देख आस पास रहने वालों घिग्गी बंध गई है ।


पिछले ही दिनों रतनपुर के खुंटा घाट मे एक मगरमच्छ की मौत भूख की वजह से हो गई थी । मगरमच्छ के बच्चे को इस प्रकार बाहर विचरण करते देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को भी सूचना दी है लेकिन अभी तक विन विभाग ने इस ओर संज्ञान नही लिया है ।
लेेकिन इतना तय लग रहा है कि इंसानों की आमद कम होने से पर्यावरण में पशु पक्षी राहत महसूस कर रहे होंगे ।

Related Articles

Back to top button