करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

लोरमी के कुधुरताल में कोरोना ने बजाई ताल ।

दो प्रवासी श्रमिको मे कोरोना पाॅजीटिव , कलेक्टर पहॅुचे क्वारेंटाइन सेंटर

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 22.05.2020

राजेश खन्ना
मुंगेली

मुंगेली- मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के कुधुरताल में कोरोना ने ताल बजा दी है । यहां भी प्रवासी मजदूरों में कोरोना का संक्रमण निकला है । मुंगेली जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले लखनऊ और पुणे से विकास खण्ड लोरमी के ग्राम कुधुरताल पहुॅचे क्वारेंटाइन दो प्रवासी श्रमिको मे कोरोना पाॅजीटिव पाये गये। देर रात जांच रिपोर्ट मे उनके कोरोना पाॅजीटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जाने पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे व्यवस्था बनाये रखने हेतु दल बल के साथ रात मे ही क्वारेंटाइन सेंटर ग्राम कुधुुरताल पहुॅचे और रात मे ही ग्राम की सीमाएं सील कर दी गई ।

कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि वर्तमान मेे वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिले के संदिग्ध मरीजो का सेम्पल जांच हेतु भेजा जा रहा है। जिसमे विकास खण्ड लोरमी के ग्राम कुधुरताल के दो क्वारेंटाइन श्रमिको की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम कुधुरताल में नजर रखे हुए है। उन्होने ग्राम कुधुरताल स्थित शासकीय शाला से तीन किलो मीटर की परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया ।

इनमे पूर्व दिशा मे ग्राम पथरताल, पश्चिम मे बंधवा, उत्तर मे तेलीमोहतरा और दक्षिण मे इंदलपुर, दयालपुर ग्राम शामिल है। चिन्हाकित कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेंगे । कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरो पर किया जाएगा। सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा ।

मेडिकल इमरजंेसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहेेंगे। ग्राम कुधुरताल को आज बडे सबेरे ही सेनेटाइज किया गया । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. भुरे ने जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये।

 

Related Articles

Back to top button