करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा

वाह गुरूजी 04 – बच्चों को दिया दाल चांवल कम तो हुए निलंबित ।

कोरोना कार्य में लापरवाही के चलते दो शिक्षक निलंबित ।

जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से जारी हुआ आदेश ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 08.04.2020

डोंगरगढ़ – शिक्षा विभाग ने जिले के प्राथमिक स्कूलो में पदस्थ दो सहायक शिक्षको को निलम्बित कर दिया है,शिक्षक सुलोचना रामटेके जो खैरागढ़ ब्लाक के सिंगारघाट गाव के प्राथमिक शाला में पदस्थ है,तथा शिक्षक मनीष बड़ोले जो डोंगरगढ़ ब्लाक के बोरतालाब गाव के प्राथमिक शाला में पदस्थ है I

दोनों शिक्षक करोना वायरस के चलते प्राथमिक स्कूलो में वितरित किये जाने वाले चावल एवं दाल की शासन द्वारा तय मात्रा से कम दे रहे थे,जिसकी शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने जांच की थी,विभाग द्वारा की गई जाँच में दोनों दोषी पाये गये I

 

जिसके बाद विभाग ने दोनों शिक्षको को निलम्बित कर दिया,गौरतलब है की करोना वायरस के चलते बच्चों को वितरित किये जाने वाला मध्यान भोजन पर राज्य शासन ने रोक लगा दी है अब बच्चों को बिना पकाये अनाज दिया जाता है,शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक छात्र-छात्राओ को चार किलोग्राम चावल तथा 800 ग्राम दाल देना है।

 

Related Articles

Back to top button