करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

सचिव के कार्यों के प्रति ग्रामीणों ने दिखाया विश्वास तो सरपंच पर लगे मनमानी का आरोप

 

इंजानी पंचायत के सरपंच ने खुद के सचिव पर लगाए आरोप ,किया उच्च कार्यालय में शिकायत

 

शासन के योजनाओं व निर्देशों का नहीं हो पा रहा है अच्छे से परिपालन

 

दबंग न्यूज लाईव

धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी बलरामपुर

बलरामपुर –  जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत इंजानी में सरपंच के मनमानी से ग्रामीण व जनप्रतिनिधि परेशान हो रहे हैं सरपंच के द्वारा खुद से जारी किए गए चेक व चेक की राशि 14300 को लेकर सचिव के ऊपर आरोप लगाते हुए तत्काल हटाने की मांग की जा रही है जिसको लेकर ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि परेशान हैं उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है सरपंच के द्वारा पहले खुद चेक जारी किया जाता है और बाद में सचिव के ऊपर आरोप लगाया जाता है कि फर्जी तरीके से राशि का आहरण किया जा रहा है

 

जबकि समस्त दस्तावेजों पर सरपंच के सील व हस्ताक्षर देखने को मिल रहे हैं सरपंच के द्वारा सचिव पर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की गई जिसकी जांच के दौरान ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बताया कि सरपंच एवं उपसरपंच सचिव से मन माने तरीके से राशि आहरण करवाना चाहते हैं चुकी कोरोना वायरस को लेकर पंचायत बैठक लेना अनिवार्य नहीं है यही कारण है कि बगैर प्रस्ताव सचिव के द्वारा राशि आहरण नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर सचिव ऊपर तमाम आरोपों को लगाते हुए सचिवों को हटाने का साजिश रचा गया है जब इस संबंध में ग्राम पंचायत इंजानी की सरपंच से उनका पक्ष लिया गया तो उन्होंने लगाए गए आरोप की राशि 14300 की चेक में हस्ताक्षर करना स्वीकार किया ऐसे में सचिव को हटाने का आरोप लगाना समझ से परे है इस संबंध में सचिव ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि मेरे द्वारा शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है सरपंच के द्वारा मनमाने तरीके से अन्य मदों की राशि आहरण करने की दबाव बनाई जा रही थी।

जिसको लेकर मैं नियम विरुद्ध कार्य नहीं कर रहा हूं यही कारण है कि सरपंच मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए मुझे हटाने का प्रयास कर रही हैं ऐसे में गौरतलब करने वाली बात यह है कि सरपंच और सचिव के बीच तनातनी से ग्राम पंचायत इंजानी का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है और इस लॉक डॉन के दौरान ग्राम पंचायत इन जाने के मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध सुलभ तरीके से नहीं हो पा रहा है इस संबंध में जब जनपद पंचायत सीईओ वाड्रफनगर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है जल्दी निराकरण किया जाएगा एवं मनरेगा के कार्यों को संचालित करने के लिए रोजगार सहायक को निर्देशित किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button