करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

हम नहीं सुधरेगें पार्ट 07 – डोंगरगढ़ में प्रशासन ने किया गुरूद्वारे को सील ।

गुरूद्वारे में लगी भीड़ तो प्रशासन ने लिया एक्शन ।

 

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 25.03.2020

डोगरगढ़ – 21 दिन के देशव्यापाी मेगा लाॅक डाउन के दौरान प्रशासन ने प्रदेश के सभी मंदिरों के पट को बंद कर दिया है । इसी के चलते प्रदेश के हर धार्मिक स्थलों को भी बंद करने के लिए कहा है ताकि ऐसे धार्मिक स्थलों में ज्यादा भीड़ ना लग पाए । लेकिन धारा 144 लगने के बाद और लाॅक डाउन के बाद भी लोगों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है । राजनांदगांव में कोरोना का केस मिलने के बाद राजनांदगांव जिला हाईअलर्ट पर आ गया है ।


लेकिन डोगरगढ़ स्थित गुरूद्वारे में लोगों की भीड़ को देखते हुए एसडीएम अविनाश भोई ने आज गुरूद्वारे को सील कर दिया । पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें गुरूद्वारें मे काफी संख्या में भीड़ दिखी थी जिसके बाद प्रशासन ने गुरूद्वारे को सील कर दिया है । कल ही प्रशासन ने यहां के सुमित बाजार को भी सील कर दिया था ।

Related Articles

Back to top button