करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

हनुमान जन्मोत्सव पर पांच दीप जलाएं इसे दीपउत्सव की तरह मनाएं

हनुमंत सेवा समिति नें की सभी से अपील

 

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 07.04.2020

करगीरोड कोटा – इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट से पूरा देश जूझ रहा है जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है इससे बचाव के लिए काफी सावधानियां बरती जा रही है I

सरकार नें लॉकडाउन कर दिया जिसका सभी पालन कर रहे है घरो पर ही रह रहे है जिसके कारण
नवरात्र और रामनवमी का पर्व भी सभी नें घर पर ही सादगी और श्रद्वा के साथ मनाया । वर्तमान में भी परिस्थियां समान्य नही होने के कारण हनुमान जन्मोत्सव भी घर पर रहकर भक्त श्रद्वा भक्तिभाव से हनुमान जी का पाठ पूजन कर मनाएंगे ।

नगर में हनुमंत सेवा समिति प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव को दीपउत्सव की तरह मनाने पूरे नगर में दिये, झंडे, हनुमान चालीसा और पंपलेट का वितरण समिति घर घर जा कर करती थी लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते ये संभव नही है I

हनुमंत सेवा समिति आप सभी हनुमान भक्तों से अपील करती है बुधवार दिनांक 8/4/20 को शाम 7 बजे अपने घर के सामने पांच दीप अवश्य जलाएं और हनुमान जन्मोत्सव को दीपउत्सव की तरह मनाएं घर पर ही रहकर हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा अर्चना एवं पाठ करे मंदिरो में भीड ना लगाए घर पर ही हनुमान जी की उपासना करे श्रीराम स्तुति हनुमान चालीसा , बजरंग बाण, हनुमानाष्टक का पाठ कर उनकी कृपा पाएं और देश में व्याप्त संकट से मुक्ति के लिए प्रर्थना करे।

हनुमंत सेवा समिति कोटा के सदस्य संजय तुलस्यान नें बताया कि हमारी समिति प्रति वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर पूरे नगर में झंडे, दिये और हनुमान चालीसा का वितरण करती थी इस वर्ष कोरोना के संक्रमण के चलते संभव नही हो सका है I

आप सभी 8/4/2020 दिन बुधवार को सायं 7 बजे अपने घरो पर पांच दीप अवश्य जलाए और इस पर्व को दीपोत्सव की तरह मनाएं हनुमंत सेवा समिति आप सभी से निवेदन करती है आप सरकार के लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर रहे और घर पर ही श्री हनुमान जी की पूजा उपासना कर देश जल्द इस संक्रमण से मुक्त हो एैसी प्रर्थना करे ।

 

 

Related Articles

Back to top button