करगी रोडकोरबाशिक्षा

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा में पुस्तक वितरण ।

कोविड को देखते हुए स्कूलों के अलावा घरों में जाकर भी किया गया वितरण ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 02.07.2021

विकास तिवारी

करगीरोड कोटा – कोविड संक्रमण काल को देखते हुए राज्य राज्य शासन के दिशा निर्देश पे आज कन्या शाला की छात्राओं को स्कूलों के अलावा घरों पर जाकर भी पुस्तकों का वितरण किया गया ।

कन्या शाला के स्टाफ ने आज यहां की प्राचार्य आशा दत्ता के साथ स्कूलों में आई छात्राओं को पुस्तक देने के साथ ही जो छात्राएं स्कूल नहीं आ पाई उन छात्राओ के घरों में भी जाकर पुस्तक का वितरण किया जिससे छात्राएं घर में भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकें ।


करोना के संक्रमण ने पिछले दो साल से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ के रख दिया है । पिछले दो सालों से स्कूलों के खुलने और पढ़ाई पर ग्रहण लगा हुआ है । अभी भी प्रदेश में हालात सामान्य नहीं हुए है ऐसे में स्कूलों के खुलने को लेकर संशय बरकरार है ।

लेकिन सरकार और स्कूल के स्टाफ अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा बुरा असर ना हो । इसलिए स्कूलों के साथ ही घरों में बच्चों से संम्पर्क किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button