करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा

14 दिन के लिए डी.के.पी.स्कूल बंद , 28 बच्चों की कोरोना जांच में एक बच्चा निकला पाजिटिव ।

बीस से तीस किमी दूर से आए बच्चे हुए वापस ।
दसवीं बारहवीं के होने हैं इस बीच प्रेक्टिकल लेकिन संशय में स्कूल कि कैसे आयोजित किया जाए सत्र ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 27.02.2021

 

करगीरोड कोटा – कोटा स्थिति डीकेपी हाई स्कूल को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है । जिसके कारण आज दूर दूर से आने वाले बच्चे वापस हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसा 24 तारीख को डीकेपी स्कूल के लगभग 28 छात्र छात्राओं का कोरोना टेस्ट किया था जिसमें से ग्यारहवीं कक्षा का एक छात्र कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसके बाद स्कूल से बच्चों को 14 दिन के लिए छुट्टी दे दी गई है ।

दबंग न्यूज लाईव के विकास तिवारी ने जानकारी के बाद स्कूल का दौरा किया तो स्कूल बंद पाया गया लेकिन यहां के अधिकतर स्टाफ बिना मास्क लगाए ही घुमते मिले । दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए यहां के एक शिक्षक ने बताया कि प्रिसिंपल मैडम ने डीईओ आफिस बात की है जिसके बाद उनसे 14 दिन के लिए स्कूल से बच्चों की छुट्टी करने के लिए कहा गया है ।

लेकिन इस बीच बारहवीं के प्रेक्टिकल होने हैं , दसवीं के तो हो गए अब प्रेक्टिकल कैसे होंगे इसके लिए आदेश का इंतजार है । हमारे यहां का एक छात्र जो 18 तारीख से रेगुलर स्कूल आ रहा था वो जांच में पाजिटिव पाया गया जिसके बाद सावधानीवश ऐसा किया गया है ।

Related Articles

Back to top button