करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरमरवाहीरायपुर

जल्द ही जुड़ेगा डोंगरगढ़ हवाई सेवा में ।

मुख्यमंत्री ने दी भेंट मुलाकात में जानकारी ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 16.11.2022
धम्मकिर्ती नंदेश्वर ।

डोंगरगढ़ – छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तिर्थ स्थल मां बम्लेश्वरी माता का दरबार जल्द ही हवाई सेवा से जुड़ जाएगा । ये जानकारी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत डोंगरगढ़ पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने दी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत डोंगरगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास के संबंध में समीक्षा बैठक ली,इस दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली,महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यो से आने वाले अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है,इसके अलावा अवैध शराब जुआ सट्टा पर लगाम लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है I

इसके अलावा भूपेश बघेल पत्रकारों से भी मिले,उन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी को बधाई दी,पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि डोंगरगढ़ पर्यटन क्षेत्र है,इसे हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए केंद्रीय विमानन मंत्रालय को प्रस्ताव राज्य शासन ने भेज दिया है,आपको बता दे की पिछले साल राजनांदगांव दौरे पर आए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डोंगरगढ़ को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए राज्य शासन से प्रस्ताव मांगा था I

कार्बन उत्सर्जन तथा प्रदूषण को रोकने पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि उन्होंने किसानों से निवेदन किया है की वे पैरा को दान करे,उन्होंने पंजाब हरियाणा में अधिक मात्रा में पैरा जलाने पर प्रदूषण होता है,पैरा दान करने वालो किसानों का सम्मान किए जाने की बात मुख्यमंत्री ने कही है,इसके अलावा उन्होंने बताया कि ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) को उन्होंने लेटर लिखा है की जो चिटफंड कंपनियां प्रदेश के लाखो लोगो के पैसा लेकर भाग गई है उन पर जांच कर लोगो का पैसा वापस दिलाए,नॉन घोटाले की जांच कर कार्रवाई करे I

मुख्यमंत्री ने बताया कि राजनांदगांव जिले के 15 हजार लोगो के 19 करोड़ रुपए चिटफंड कंपनियों से वापस दिलाए गए है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 46 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपुजन किया,मां बम्लेश्वरी मंदिर में छत्तीसगढ़ सी मार्ट खोला गया है उसका भी उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया,छत्तीसगढ़ सी मार्ट में प्रदेश की महिलाओं समूह द्वारा तैयार किया गया प्रोडक्ट को बेचा जाएगा,जिसमे आचार,पापड़, मुंगबड़ी समेत कई प्रोडक्ट शामिल है।

Related Articles

Back to top button