Uncategorizedकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

चुनाव आयोग नें मरवाही सीट पर उपचुनाव की तारीख का कियाा ऐलान

3नवंबर को होगा मतदान और 10 नवंबर को गिनती

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सीट थी इसलिए है महत्वपूर्ण

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 29.09.2020

रायपुर – चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को गिनती की जाएगी.


छत्तीसगढ की मरवाही सीट को काफी महत्तपूर्ण माना जाता है क्योकि यह पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सीट थी मरवाही को जोगी का गढ भी माना जाता है इसलिए भी यह खास सीट है अब मरवाही सीट की कमान अमित जोगी और रेणु जोगी सम्हाल रही हैं तो वहीं कांग्रेस भी इस सीट पर फतेह के लिए पूरी तरह तैयार है और भाजपा भी लगी हुई है ।
मरवाही उपचुवाव की तारिख का ऐलान हो चुका है 3 नवंबर को मतदान होने है और 10 नवंबर को गिनती। ऐसे में अब सभी पीर्टीयां चुनान मैदान में तेजी के साथ अपना प्रदर्शन करेंगी । और आगे चुनावी घमाशान आपके सामने होगा ।

Related Articles

Back to top button