पेंड्रा रोडकरगी रोडकोरबाबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

उसने एक आदेश निकाला और आशियां मेरा बिखर गया ,25 साल रह रहे गरीबों के आवास को सिर्फ अधिकारियों के लिए बनने वाली कालोनी के लिए हटाने का आदेश ।

जब जमीन सरकारी ही थी और यहां के लोगों ने अवैध कब्जा किया था तो फिर बिजली ,नाली ,सड़क , आवास और शौचालय क्यों दिया ?

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 24.03.2021

 

सुनिल शुक्ला

रायपुर – उसने एक आदेश निकाला और आशियां मेरा बिखर गया । ये हालात है रायपुर जिले के धरसिंवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सेरीखेड़ी में लगभग 25 से 30 साल से रह रहे लोगों की । सेरीखेड़ी के पहन 77 में सरकारी जमीन पर यहां के दर्जनों लोग बरसों से निवास करते हैं । यहां इनके कच्चे पक्के मकान हैं , मकानों के राजनैतिक रूप से देखा जाए तो इंसान कम वोटर ज्यादा हैं क्योंकि वोट के ही चक्कर में ये यहां बस गए या बसा दिए गए । हर चुनाव में राजनैतिक पार्टी ने इनसे वोट लिए सरकारे बनीं और फिर यहां नल ,नाली ,सड़क,बिजली ,आवास और शौचालय जैसी स्थायी सुविधाएं दी गई । इन्हें लगा कि अब ये जगह उनके स्थायी निवास का ठिकाना बन गया है ।


लेकिन चार मार्च को निकले तहसीलदार के आदेश ने यहां के दर्जनों परिवार की निंद उड़ा दी है । आदेश है कि जल्द जल्द ये जगह छोड़ दें क्योंकि ये जगह राज्य के अधिकारियों के लिए बनने वाली कालोनियों के लिए आरक्षित कर दी गई है । और ये जमीन अब राज्य प्रशासनिक सेवा गृह निर्माण समिति रायपुर को दे दी गई है । यदि किसी के पास कोई दस्तावेज हो तो वो 25 मार्च तक न्यायालय में आकर जवाब दे वर्ना बेदखली की कार्यवाही की जाएगी ।

याने बरसों से बने गरीबों के आशियां सरकारी अधिकारियों के लिए बनने वाली कालोनी के लिए बिखेर दिए जाएंगे । मजे की बात ये है कि इस अन्याय के खिलाफ ना तो पंचायत ने कुछ बोला ना ना जनपद सदस्य ने , ना विधायक ने और ना ही यहां से व्होट लेने वाले राजनैतिक दलो ने ।


ये माना कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा गलत है तो फिर इस अवैध कब्जे मे पूरी सुविधा मुहैया करवाना क्या गलत नहीं है ? और फिर जब यहां सब करवा ही दिया गया तो क्या कालोनी बनाने के लिए दुसरी जगह चिन्हांकित नहीं की जा सकती ? या इन गरीबों का कहीं और व्यवस्थापन नहीं हो सकता ? सवाल बहुत है लेकिन सवाल का यदि कोई जवाब है तो वो यही ंकि 25 मार्च के बाद सेरीखेड़ी से दर्जनों परिवार को अपना आशियाना छोड़ना होगा ।

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button