करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की घोर लापरवाही

बेलगहना में कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा सारी दुकानें खुली हुई बुद्धिजीवी खौफ में

दबंग न्यूज लाईव बुधवार 22.07.2020

 

सुमन पाण्डेय की खबर

बेलगहना – गत 16 जुलाई को बेलगहना नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सब्जी व्यापारियों एवं सैलून संचालकों के कोरोना टेस्ट हेतु जो रेंडम सेम्पलिंग की गयी थी उसकी रिपोर्ट कल दोपहर को आ गयी है जिसमें 3 सैलून संचालक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं सारे नगर में दहशत का माहौल है लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है रिर्पोट पाजिटिव आने के 24 घंटे बाद भी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग कोविड अस्पताल नही ले गयी है और मरीज इधर उधर घूम रहे हैं । नगर की लगभग सारी दुकाने खुली हुई है और बाहर के लोगों का आवागमन भी जारी है ।

प्रशासन इस मामले में इतनी उदासीन क्यों है ये समझ से परे है मामला अत्यंत गम्भीर इस लिए हो गया है क्योंकि ये मरीज सेलून संचालक है और सेम्पल लेने से लेकर आज तक पता नही कितने लोग इनके सीधे सम्पर्क में आये हैं प्रशासन द्वारा इन सैलूनों के सचालन की छूट इसी शर्त पर दी गयी थी कि इन्हे अपने सभी कस्टमर्स का पूर्ण ब्योरा रखना था परन्तु कभी भी गम्भीरता से इसकी भी जांच नही की गयी नतीजा यह है कि अब निश्चित तौर पर यह भी नही कहा जा सकता कि कितने और कौन कौन लोग इनके सम्पर्क में आये हैं और नगर के व्यापारी इन सारी गंभीरता से इतर अपनी दुकान खोलकर व्यापार करने में लगे हैं अधिकांश लोग अभी भी बिना मास्क के देखे जा सकते हैं ये सारी तथ्य कोरोना संक्रमण को कम्यूनिटी स्तर पर ले जाने की ओर संकेत कर रहे हैं और प्रशासन गहरी नींद में है जबकि स्थानीय पत्रकारों और नेताओं द्वारा सारी परिस्थितियों की जानकारी तहसीलदार बेलगहना से लेकर जिला कलेक्टर तक को लगातार दी जा रही है साथ ही दबंग न्यूज लाईव द्वारा प्रभारी मंत्री बिलासपुर को इसकी सूचना व्हाटसेप पर दी जा चुकी है फिर भी आज दोपहर 1ः30 बजे तक प्रशासन की कोई हरकत दिखाई नही दी है । साथ ही एक और गंभीर बात ये भी है कि इन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा स्थानीय मिडिया को किसी भी प्रकार की जानकारी नही दी जाती जिससे स्थानीय लोग सूचनाओं के आभाव में परेशानी में फसतें हैं ।

Related Articles

Back to top button