करगी रोडकोरबापेंड्रा रोड

कोटा विकासखंड में 18 से 44 वर्ष तक के वैक्सीनेशन के लिए तीन सेंटर इसके अलावा पांच ग्राम पंचायतों में भी लगेंगे वैक्सीन ।

डीकेपी में एपीएल , कन्या शाला में बीपीएल और अंत्योदय वालों को थाना स्कूल में लगेगा ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 09.05.2021

करगीरोड – 18 से 44 वर्ष वालों को कल से कोविड का वैक्सीनेशन लगने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है । नगरीय निकाय कोटा में इसके लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं ।

एपीएल वालों को डी के पी स्कूल के सांस्कृतिक भवन में , बीपीएल वालों को कन्या शाला और अंत्योदय कार्ड वालों को कोटा थाने में वैक्सीनेशन लगेगा ।

 

जबकि ग्रामीण क्षेत्र में एपीएल वालों के लिए हाई स्कूल अमने , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलगहना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करगीकला को सेंटर बनाया गया है ।

 

जबकि बीपीएल वालों के लिए ग्राम पंचायत लिटिया , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगांव ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवतराई , ग्राम पंचायत भवन शीश और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छतौना को सेंटर बनाया गया है ।

 

 

Related Articles

Back to top button