करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कोविड-19 महामारी से संघर्ष मे भारतीय पुलिस की भुमिका पर पुस्तक का किया प्रकाशन

छत्तीसगढ राज्य पुलिस विभाग से 08 पुलिस कर्मीयो के श्रेष्ठ कार्यो को मिला स्थान

जिला कबीरधाम से निरीक्षक अनिल शर्मा के जन साधारण के प्रति किये गये मानवीय कार्यो को राष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना

 

DABANG NEWS LIVE

26-09-2020

 

केशरी नंदन तिवारी, कवर्धा

’वर्तमान मे कोविड-19 महामारी से पुरा देश संघर्ष कर रहा है जिसमे पुलिस बल द्वारा कानुन व्यवस्था पालन के साथ साथ जनसाधारण विशेष कर निर्धन वर्ग महिलाओ वरिष्ट नागरिको एंव निरिह बेजुबान प्राणीयो के प्रति कठिन परिस्थितियो मे आवश्यकता अनुसार अदितीय सेवा करते हुए विभिन्न पुलिस कर्मीयो द्वारा अपने मानवीय रूप का परिचय कराया है । उक्त पुलिस कर्मियो के वर्तमान कठिन परिस्थितियो मे जनता के प्रति किये अविस्मरणीय मानवीय कार्यो को संग्रह करने एंव चिरस्थाई बनाये रखने हेतु पुलिस अनुसंधान एंव विकास ब्युरो गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश मे कोविड-19 महामारी से संघर्ष मे भारतीय पुलिस की भुमिका पर पुस्तक तेयार कर प्रकाशन किया गया है जिसमे पुरे भारत वर्ष के पुलिस कर्मियो के मानवीय रूप एंव कार्यो का संकलन किया गया है उक्त पुस्तक मे जिला कबीरधाम मे पदस्थ निरीक्षक अनिल शर्मा वर्तमान थाना प्रभारी स0 लोहारा द्वारा उनके द्वारा जन साधारण के प्रति किये गये मानवीय कार्यो का राष्ट्रीय स्तर पर सराहना करते हुए पुस्तक मे सम्मिलित किया गया है जिसमे उनके द्वारा किये गये कार्य।

. लाकडाउन के दौरान होटल भोजनालय एंव अन्य गतिविधियां बंद होने से थाना क्षेत्र के बेजुबान जीवो गाय,बैल कुत्ते इत्यादि के भोजन के विकट समस्या को देखते हुए दो रोटी बेजुबानो के लिए अभियान प्रारम्भ कर लाकडाउन के दौरान बेजुबान जीवो के भोजन की व्यवस्था किया गया ।’

क्षेत्र के लोगो को कोविड -19 के प्रति सजग व सर्तक करने एंव जागरूकता हेतु कोविड -19 फाईटर तेयार किया लोगो को लाकडाउन का पालन करने प्रेरित करने विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया गया ।’

लाकडाउन के कारण महिलाओ के प्रति घरेलु हिंसा के मामलो मे वृध्दि परिलक्षित होने पर निरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा चुप नही रहेगें अभियान प्रारम्भ कर महिलाओ को उनके साथ हुए अपराधो कि जानकारी वाटसप के माध्यम से देने जागरूक प्रेरित कर प्राप्त शिकायतो का त्वरित कार्यवाही कर न्याय दिलाया गया ।’

’उक्त कार्यो को पुलिस अनुसंधान एंव विकास ब्युरो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तक मे सामिल करते हुए निरीक्षक अनिल शर्मा के कार्यो का सराहना किया गया जिन्हे पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री विवेकानंद सिन्हा , जिला पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री के.एल.ध्रुव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी , समस्त वरिष्ट अधिकारीयो एंव जिला पुलिस बल कबीरधाम तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिको एंव आम जनता द्वारा निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी स0लोहारा जिला कबीरधाम को इस उपलब्धी के लिए बधाई प्रेषित कर उनके कार्यो को सराहा गया है ।’

Related Articles

Back to top button