करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मरवाही में राजनीति तेज , आज भाजपा ने किया सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की शिकायत ।

मरवाही उपचुनाव में अभी देरी लेकिन राजनीति होने लगी गरम ।
कांग्रेस के चाय चोैपाल पर जताई आपत्ति ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 15.07.2020

 

मरवाही – मरवाही में उपचुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन सभी राजनैतिक पार्टियां अपने अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों मे जुट गई है । मरवाही में कांग्रेस काफी सक्रीयता से अपना काम कर रही है । सबसे पहले कांग्रेस ने यहां प्रभारी मंत्री के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को यहां की जिम्मेदारी दी । उसके बाद अब वो चाय चोैपाल के जरिए लोगों के बीच पहुंच रही है ।


आज भाजपा ने कांग्रेस के इसी चाय चोैपाल की शिकायत चुनाव आयोग से की है । मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रत्याशी अर्चना पोर्ते के नेतृत्व में आज चुनाव आयोग से शिकायत की गई है उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए कांग्रेश पार्टी प्रशासन का दुरुपयोग कर रहा है पंचायत सचिव से लेकर आला अधिकारी तक कांग्रेस के कार्यक्रम चाय चोैपाल को सफल करवाने के लिए सभी अधिकारी साथ दे रहे हैं और ग्राम पंचायतों में चाय चोैपाल की पूरी तैयारी किया जा रहा है I

जहां कांग्रेस पार्टी के नेता मंत्रियों कार्यकर्ताओं के द्वारा जन समस्या भी सुना जा रहा है और मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी इस बहाने अपनी प्रचार प्रसार कर रहा है ग्राम पंचायत में जो भी गांव के नागरिक आते हैं उनको मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस सरकार को सहयोग करने के लिए कहा जा रहा है ताकि मरवाही क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की सत्ता आती है तो सभी का रुके हुए कार्य और अच्छे विकास का वादा पार्टी कर रही है ऐसे में देखा जाए तो चुनाव आयोग का नियम की अवहेलना की जा रही है कांग्रेस पार्टी की क्षेत्र में दौरा भी लगातार हो रहा है जिससे गांव गांव में हो रहे चाय चोैपाल में भी नेता मंत्री पहुंचते हैं और जनताओ को अभी से लुभाने का कार्य पार्टी के द्वारा की जा रही है I

अर्चना पोर्ते पूर्व प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी मरवाही आज चुनाव आयोग को शिकायत किया गया है की मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी एवं प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है उसके संबंध में हमने आयोग अधिकारी को शिकायत किया है ताकि क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने जो चाय चोैपाल कार्यक्रम की आड़ में प्रचार प्रसार कर रहा है और ग्राम पंचायत सचिव से लेकर आला अधिकारी तक इनका सहयोग कर रहे हैं इसलिए चुनाव आयोग से हमने तत्काल इस पर रोक लगाने हेतु शिकायत आवेदन दिया है I

Related Articles

Back to top button