करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

खाकी को बदनाम करने वाला प्रधान आरक्षक हुआ निलंबित ।

रात्रि में महिला के घर जबरन घुसकर उसके साथ दुर्व्यवहार किए जाने का था आरोप ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 05.07.2020

 

बलरामपुर – बलरामपुर जिले के थाना कुसमी के अंतर्गत आने वाले ग्राम कंजिया बेहरापारा की 38 वर्षीय एक महिला ने कुसमी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि तीन जुलाई की रात करीब दस बजे जब वो और उसकी दो बेटी घर में थी तो प्रधान आरक्षक रूबेन मिंज उसके घर आया और जबरन दरवाजा खुवाकर घर के भीतर पहुंचकर महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट किया ।


मामले की गंभीरता और विभाग के व्यक्ति का नाम आने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू (भापुसे) को मिलने पर उनके द्वारा प्रकरण में संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी कुसमी को प्रकरण में अविलंब यथोचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु आदेशित किया गया ।

जिसके परिपालन में थाना प्रभारी कुसमी द्वारा कुसमी में अपराध क्रमांक 86/2020 धारा 294, 457, 323, 506 भादवि दर्ज कर आरोपी प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया गया. प्रधान आरक्षक 319 रूबेन मिंज द्वारा उक्त गंभीर कदाचरण किया जाकर पुलिस की छवि को धूमिल करने के फलस्वरूप श्री रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा प्रधान आरक्षक 319 रुबेन मिंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ततसंबंध में 07 दिवस के भीतर जांच कर, जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु थाना प्रभारी कुसमी को आदेशित किया गया है।

प्रधान आरक्षक के विरुद्ध उक्त कार्यवाही से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिला पुलिस बलरामपुर रामानुजगंज के प्रत्येक पुलिस अधिकारी , कर्मचारी को यह संदेश दिया है कि, पुलिस का आम जनता से व्यवहार अच्छा रहे।

Related Articles

Back to top button