Uncategorizedकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा

पेन्ड्रा में करोना से मसाला व्यापारी की पहली मौत

रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में परिजन ने कराया था भर्ती

इसके पहले पेन्ड्रा में उनका इलाज करने वाला निजी अस्पताल का डॉक्टर भी संक्रमित

दबंग न्यूज लाईव
दिनांक 07.09.2020

गौरेला पेंड्रा मरवाही- जिले के पेंड्रा में एक मसाला व्यापारी की कोरोना से मौत हो गई।मसाला व्यापारी पिछले एक सप्ताह से सर्दी खासी और बुखार से पीड़ित थे पर पिछले दो दिन पहले अचानक उनकी हालत गंभीर हो गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद स्थानीय जिला प्रशासन की एक टीम मृतक का शव रायपुर से देररात पेण्ड्रा पहुचे और पेण्ड्रा के मुक्तिधाम में स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार करा दिया गया।पेंड्रा में कोरोनावायरस कोविड-19 से हुई इस पहली मौत से पूरे क्षेत्र में लोग दहशतज़दा हो चुके हैं। विडंबना यह है कि रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती होने के पूर्व पेंड्रा के जिस निजी चिकित्सा द्वारा व्यापारी के इलाज किया जा रहा था वह खुद भी कोविड19 टेस्ट में पॉजिटिव निकला। जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है यहां उल्लेखनीय है कि इस समय पेंड्रा में कुल 136 पॉजिटिव मरीजों का पता चल चुका है जिनमें से मात्र 46 मरीज ही ठीक हो पाए हैं,और शेष मरीजों का इलाज चल रहा है।

डॉ देवेंद्र पैकरा सीएमएचओ पेंड्रा से जिस व्यापारी की कोरोना से पहली मौत हुई है उन्हें रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसके पहले कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया था और अपने जिले के एक निजी डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था वह भी पॉजिटिव पाया गया है इसलिए जिले के नागरिक से मैं अपील करता हूं कि पूर्ण सावधानी बरतें

 

Related Articles

Back to top button