Uncategorizedकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोड

सुबह 6-10 बजे तक खुलेंगी चिकन-मटन सहित ये दुकानें, पूरे प्रदेश में 24 मई तक रहेगा लॉकडाउन ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 07.05.2021

 

बेंगलुरू – देशभर में कोरोना संक्रमण ने जमकर तबाही मचाई है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से दो लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मौत के डराने वाले आंकड़े भी सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए राज्यों की सरकारों ने शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि कर्नाटक सरकार ने 24 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक सरकार ने 10 मई सुबह 6 बजे से 24 मई सुबह 6 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान प्रदेश के सभी सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे। वहीं, भोजनालय, मांस-मटन और सब्जियों की दुकानें सुबह 6-10 बजे तक खुलेंगी।

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि यह लॉकडाउन का एक अस्थायी निर्णय है, मैं प्रवासी मजदूरों को प्रदेश नहीं छोड़ने का अनुरोध करता हूं। लॉकडाउन में सुबह 10 बजे के बाद एक भी व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी, मैंने पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का सुझाव दिया है।

Related Articles

Back to top button