करगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरमरवाहीरायपुर

आवास अनियमितता के 02 फरार आरोपी गिरफ्तार

जीपीएम पुलिस की कार्यवाही
प्रधानमंत्री आवास में गफलत करने वाले मास्टर माईंड खंड समन्वयक और डाटा एंट्री आपरेटर है 
दबंग न्यूज लाईव
विपत सारथी
  जीपीएम – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा के द्वारा थाना पेंड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई की 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास ग्राम पंचायत खरडी, तिलोरा बसंतपुर और आमाडाँड़ में आवास मित्र एवं विकासखंड समन्वयक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के मिलीभगत से अन्य व्यक्तियों के बैंक खाता का उपयोग कर शासकीय राशि का गबन एवं वित्तीय अनियमितता किया गया है। 
    रिपोर्ट पर थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 428/18 धारा 420, 468, 471, 34 ipc आरोपी प्रकाश महिलांगे, राजेश गुप्ता, चंद्रशेखर, अनूप सिंह, संतोष कुमार, सुमित्रा पैकरा, दिलीप ठाकुर के विरुद्ध कायम कर विवेचना की जा रही थी।
 प्रकरण के आरोपी अनूप सिंह सेन्द्राम को दिनांक 14/2/20 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। 
  प्रकरण के दो अन्य आरोपी संतोष कुमार पिता राधेलाल निवासी बसंतपुर चंद्रशेखर पिता चंद प्रीतम निवासी खरडी  दस्तयाब हुए। जिनसे  घटना के संबंध में पूछताछ उपरांत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहाकि आवास अनियमितता का यह अत्यंत ही गंभीर किस्म का मामला है सभी फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button