
4 सितम्बर 1952 को मुंबई में जन्म 50 साल तक फिल्मों में रहे सक्रिय ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 30.04.2020
मुंबई – भारत के फिल्मी दुनिया के लिए बुधवार और गुरूवार अच्छी खबर नही लाया । कल ही टैलेण्टेड अभिनेता इरफान खान ने अलविदा कहा तो आज सत्तर के दशक के चाकलेटी हीरो ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया ।
ऋषि कपूर पिछले कई दिनों से बिमार चल रहे थे लेकिन वे सोशल मीडिया में काफी एक्टिव थे । आज उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अपना सफर खतम किया ।
उन्होंने अपने जीवन के पचास साल फिल्मों को दिए और कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया । 1970 में बाल कलाकार के रूप में मेरा नाम जोकर में परदे पर ऋषि कपूर की पहली फिल्म बाॅबी ने रिकार्ड तोड़ दिया था और आज भी लोग इस फिल्म के गाने सुनते मिलते हैं ।
1973 से 2020 तक उन्होेन लगभग 93 फिल्मों में लीड रोल किया । इस दौरान कई अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया । कर्ज , चांदनी , दामिनी , बाॅबी , प्रेमरोग , नागिन जैसी अनगिनत फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया । बालीवुड के साथ कई हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है ।