करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कलेेक्टर के सख्त रूख से तब्लीगी जमात के लोग स्वयं आए सामने ।

राजनांदगांव में बाहर से आए लोगों की पहचान और लिया गया ब्लड सैम्पल ।

 

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 12.04.2020

राजनांदगांव– राजनांदगाव के कलेक्टर जयप्रकाश मोर्या में आज नगर निगम के सभा कक्ष में प्रेसकांफ्रेस लेकर पत्रकारो से चार्चा कर बताया की जो तब्लीगी जमात के 108 परिवार है लेकिन कुछ दिन पहले सूचना मिली थी की कुछ लोग बाहर से आये है पर जानकारी नही दे रहे थे I

 

कलेक्टर ने 10 तारीख को एक कडा आदेश निकाला था जिसमे पहचान छुपाने पर 302 और 307 पर अपराध दर्ज होगा I

उसके बाद तब्ली़गी जमात के लोग स्वय प्रशासन के साथ मिलकर 10 घंटे में जिले मे रहने वाले तब्लीगी जमात के सभी लोगों की पहचान करने में मदद की और जो बाहर से आये थे उसके ब्लँड सैम्पल भेजा गया I

वही कलेक्टर ने शहर में लाँकडाउन लगने के बाद भी लोग लाँकडाउन का पालन नही होने पर नगर निगम में अब 51 वार्डो मे सभी स्थान पर सब्जी दूकान लगाने का फैसला लिया और दुकानो से होम डिलीवरी करने की बात की है वही सभी लोगों को लाँकडाउन का पालन करने और मास्क लगाकर बहार निकलने की अपील की है।

 

Related Articles

Back to top button