
नगर पंचायत का फायर ब्रिगेड बना सफेद हाथी।
आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं।
दबंद न्यूज़ लाईव
रविवार 09.08.2020
करगीरोड कोटा _ कोटा स्तिथ सेन्ट्रल बैंक में रात 12 बजे के आस पास भीषण आग लग गई । बैंक के अन्दर आग देखते ही देखते विकराल रुप से फैल गई । आस पास के लोग और पुलिस आग बुझाने की कोशिश मे लगी हुई है।
लोगों ने ंनगर पंचायत के फायर ब्रिगेड के लिए भी काल किया लेकिन कोटा का फायर ब्रिगेड खुद बिगडा निकला, बिलासपुर भी संपर्क किया गया है लेकिन अभी तक वहां से भी फायर ब्रिगेड नहीं आ पाया है।
बैंक के पास रहने वालो ने अपने यहाँ के बोर से पाईप चालू कर आग बुझाने में लगे हुये है लेकिन ये प्रयास सफल नहीँ हो पा रहा है। आग और तेजी से अन्दर फैलती जा रही है।
आग जिस तेजी से बैंक के अन्दर फैल रही है उससे तो यही लग रहा की फायर ब्रिगेड के आते तक शायद ही कुछ बचे। खबर लिखते समय 3 बजे रहे और इसी समय बिलासपुरसे फायर ब्रिगेड आई है देखना आग पर कितनी जल्दी काबू किया जाता है। फिलहाल आग क्यो और कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है।
सभी फोटो शरद सोनी के सौजन्य से प्राप्त हुये ।