
कई स्थलों का दौरा और समझाईश भी ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 25.04.2020
करगीरोड कोटा – कोटा में पदस्थ प्रशिक्षु आईएएस देवेश धु्रव ने आज नगर के कई स्थलों का भ्रमण किया और समझाईश दी । इस दौरान उन्होंने पंद्रह ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही की जो बिना मास्क लगाए घुम रहे थे । प्रशिक्षु आईएएस के द्वारा नगर पंचायत के बाजार स्थल का नीरिक्षण किया गया तथा वहां की साफ सफाई का जायजा लिया । इसके बाद वे स्लीपर फैक्ट्री भी गए तथा वहां का मुआयना किया ।
इन दिनों प्रशिक्षु आईएएस देवेश धु्रव के द्वारा खादयान दुकानों पर भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है । कोटा में इस समय प्रशिक्षु आईएएस देवेश धु्रव के साथ ही आनंदरूप तिवारी भी पदस्थ हैं ऐसे में यहां की प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त है ।
पिछले दिनों पोड़ी प्रकरण में भी दोनों अधिकारी रात डेढ बजे तक गांव में उपस्थित थे और मामले को सुलझाकर वापस आए थे ।