
कोटा से अंतिम बिदाई देंगे वर्तमान सीएम प्रथम सीएम को ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 30.05.2020
करगीरोड कोटा- स्व.अजीत जोगी की अंतिम यात्रा रायपुर से निकल चुकी है कुछ देर बाद बिलासपुर पहुंचेगी और उसके बाद कोटा होते हुए गौरेला जहां उनके अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है । लेकिन इस बीच प्रशासनिक हलकों में ये अटकलें तेज हो गई हैं कि स्व. अजीत जोगी को अंतिम बिदाई देने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल कोटा आ सकते हैं और इसके लिए युद्ध स्तर पर डीकेपी स्कूल ग्राउंड में हैलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है । लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हैलीपैड की व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं । इस बीच गौरेला में भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है ।

अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल कोटा आ रहे हैं और यहां से वे स्व अजीत जोगी को अंतिम बिदाई देंगे । सड़क मार्ग से आ रही स्व. जोगीजी की अंतिम यात्रा को कोटा पहुंचने में लगभग डेढ से दो घंटे का समय लगेगा । इस बीच प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है ।