कोरोना पॉजिटिव एक और केश मिला

महिला को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया
दबंग न्यूज लाईव
रायपुर – छत्तीसगढ के भिलाई से एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिल रही है जिसे एम्स में भर्ती किया गया है
इस समय पूरे देश में लगातार पॉजिटिव केश सामने आ रहे है जिसमें छत्तीसगढ की स्थिति बेहतर थी लेकिन अब कुछ नये केश सामने आने के बाद स्थिति चिंताजनक बनते जा रही है इसी को देखते हुए सरकार लॉकडाउन और मास्क सोशल डिस्टेंस के नियमों को फालो करने कह रही जिससे सभी सुरछित रहे ।
एक बार फिर रेड जोन रायपुर के करीब भिलाई में एक महिला की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 ही गई है। प्रदेश में पिछले 48 घंटे में 16 नये मरीज सामने आए है।
कोरोना संक्रमित मरीज महिला बतायी जा रही है, जिसकी RT-PCR टेस्ट पॉजेटिव आयी है। इधर संक्रमण की पुष्टि के बाद अब महिला को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। इस मरीज के साथ ही अब छत्तीसगढ़ में कुछ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है, जो अस्पताल में इस वक्त भर्ती है।
, सोमवार को रायपुर में एक 24 साल का युवक कोरोना पॉजेटिव मिला था। अब भिलाई मे एक महिला कोरोना पॉजेटिव मिली है। हालांकि इस बीच जगदलपुर के जो 3 मरीज रैपिड किट टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे वह मरीज आरटी पीसीआर टेस्ट में कोरोनावायरस संक्रमित नहीं पाए गए।