
निरजाम के क्वांरटाईन सेंटर से आई खुशखबरी ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 30.05.2020
राजेश खन्ना
मुंगेली
मुंगेली – क्वारंटाईन सेंटर से अधिकतर अव्यवस्था और बदहाली की ही खबरें सामने आती है लेकिन अभी निरजाम के क्वांरटाईन सेंटर से जो खबर निकलकर बाहर आई उसने लोगों के चेहरे पर खुशियां ला दी है । यहां के क्वारंटाईन सेंटर में लखनउ कमाने खाने गया एक परिवार अनिल साहू का भी है जो लाॅक डाउन के समय वहां काम बंद होने के कारण वापस गांव आ गया और के क्वारंटाईन सेंटर में अपनी पत्नि के साथ रहने लगा ।
यहां के पंचायत की सरपंच सुकृता शिवारे को ये पता चला कि अनिल की पत्नि गर्भवती है तो उसने उनका थोड़ा अच्छे से इंतजाम किया । यहां रहते उन्हें ग्यारह दिन हो गए हैं और जल्द ही 14 दिन पूरे करके वे अपने घर जाएंगे लेकिन इस बीच अनिल की पत्नि ने सेंटर में ही एक बच्चे को जन्म दिया । जैसे ही बच्चे की किलकारी क्वांरटाईन सेंटर में गूंजी सभी ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया और खुशियां मनाई ।
जानकारी के मुताबिक जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी है ।
सरपंच सुकृता शिवारे ने दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए कहा कि – इतनी परेशानी के बीच अच्छी खबरें भी आती है जो हिम्मत प्रदान करती हैं अच्छी बात ये है कि दोनों स्वस्थ हैं और हमने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी है ।