बेमेतरा- कलेक्टर और एसपी की गाडी अचानक सडक किनारे रूकी और सडक किनारे चना मुर्रा बेचने बैठी गरीब महिला से उसका हाल चाल पूछा लॉकडाउन के इस कठिन समय में उसके समान के पांच सौ रूपये दिये और घर जाने कहा ।
जब बेमेतरा कलेक्टर और एसपी का काफिला निकल रहा था तब एक गरीब महिला को देखकर अचानक रूके अधिकारीयों ने इस विकट परिस्थिति में उससे समान खरीदकर उस महिला की मदद की । कलेक्टर और एसपी का यह सहयोगात्मक कार्य काफी प्रशंसनीय है।