करगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरमरवाहीरायपुर

छत्तीसगढ में लगातार बढ रहे कोरोना के केस

सीएम हाउस में बैठक शुरू कोरोना के बढते केस पर मंत्री और अधिकारियों से लॉकडाउन को लेकर चर्चा 

दबंग न्यूज लाईव
रायपुर – छत्तीसगढ में लगातार कोरोना के केस बढते जा रहे जो प्रदेश के लिए चिंता जनक बन गई है
जिसे देखते हुए सीएम हाउस में महत्वपूर्ण बैठक शाम चार बजे होगी जिसमें मंत्री और अधिकारी   बैठक शुरू हो गई है जिसमें लॉकडाउन को लेकर सरकार अहम निर्णय ले सकती है
आज फिर नये 27 केस सामने आए है
बैठक में प्रदेश में 15 दिन का लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया जा सकता है। राज्य सरकार ने अपने स्तर से इसकी पूरी तैयारी कर ली है। आज मंत्रियों की बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाम 4 बजे सीएम हाउस में ये बैठक बुलायी है। इस बैठक का पूरा एजेंडा ही कोरोना से जुड़ा है। लिहाजा कोरोना के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ लॉकडाउन पर चर्चा की जायेगी।आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। खासकर राजधानी रायपुर में पिछले एक महीने से कोरोना की जो रफ्तार हुई है, वो धीमी पड़ती नहीं दिख रही है। कल तो प्रदेश ने कोरोना के सारे रिकार्ड तोड़ दिये, एक ही दिन में कोरोना से 242 मरीज मिले थे, जिसमें से 127 मरीज सिर्फ राजधानी रायपुर से थे। कोरोना के बढ़े खतरे और कोरोना के साइकिल को तोड़ने के लिए राज्य सरकार एक और लॉकडाउन प्रदेश में लागू करने जा रही है

Related Articles

Back to top button