जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मामला ।
डाक्टर संतोष पटेल के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 12.06.2020
जांजगीर – जांजगीर जिले के मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर संतोष पटेल पर कोविड 19 मे डयूटी नहीं करने के आरोप में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कात्यायनी सिंह द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में बताया गया है कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के आदेश क्रमांक आईडीएसपी 2020/4767 जांजगीर दिनांक 08.06.2020 के अनुसार सामु. स्वा.केन्द्र मालखरौदा में पदस्थ डां. संतोष पटेल चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी जिला चिकित्सालय जांजगीर के आईसोलेशन एवं कोविड वार्ड में दिनांक 10.06.2020 को तत्काल प्रभाव से लगाई गई जो कोविड अस्पताल जांजगीर में अपनी ड्यूटी में उपस्थित न होकर कोरोना जैसी गंभीर महामारी बीमारी की ड्यूटी में निषेधाया का उल्लंधन कर गंभीर लापरवाही किए है एवं आज दिनांक 11.06.2020 तक भी अपनी ड्यूटी में उपस्थित नहीं हुए जिससे इनके इस कृत्य से कोरोना जैसी गंभीर महामारी बीमारी से जनहानि की पूर्ण संभावना है।