
लाॅक डाउन के समय फिर पकडाई महाराष्ट्र की अवैध शराब ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 27.06.2020
डोंगरगांव – कोरोना संक्रमण काल में जहाँ एक ओर हम कोरोना से लड़ते हुए वैक्सीन की खोज में लगे हैं , कई गाईड लाईनों का पालन किया जा रहा वहीं दुसरी ओर समाज के दुश्मन शराब के अवैध कारोबार में जोर शोर से लगे हुए हैं ।
आज ऐसे ही शराब तस्करों को पकड़ने में डोंगरगांव पुलिस को सफलता मिली । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब के सौदागर सफेद कलर की स्कूटी में शराब की तस्करी कर गांव गांव में खपाने के लिए तैयारी में थे पुलिस ने तगडी नाकेबंदी कर महाराष्ट्र से अवैध रूप से लाए गए 30 पौवा शराब की जप्ती की ।