गौरेला थाने में दर्ज हुई एफआईआर ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 29.06.2020
गौरेला – तमिलनाडु से एक युवक गौरेला थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खन्ता आया और गांव में घुमने लगा । लोगों ने पंचायत को जानकारी दी तो पंचायत ने उसे क्वारंटाईन सेंटर में रहने की बात की कही । लेकिन तमिलनाडु से लौटे युवक ने उनकी बात नहीं मानी और दादागिरी करने लगा । पंचायत वालों ने 112 में सूचना दी तो पुलिस खन्ता ग्राम पंचायत पहुंची और युवक को समझाईश दी लेकिन युवक ने उनकी बात भी नहीं मानी । युवक 112 वालों से भी दादागिरी करने लगा फिर क्या था गौरेला की पुलिस के साथ तहसीलदार ओैर एसडीएम को भी गांव आना पड़ गया ।
बाद में युवक को खन्ता के क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया लेकिन रात को ही ये युवक सेंटर की खिड़की तोड़ कर भाग गया । जब जानकारी हुई तो पंचायत ने तुरंत ही इसकी सूचना गौरेला थाने में दी । गौरेला पुलिस ने उक्त युवक पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और उसकी तलाशी में जुटी हेै ।