शोर सुनकर बच्चे को खेत में छोड़ दिया ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 12.04.2020
धमतरी – लाॅक डाउन के बाद से जहां इंसान घरों में कैद है ऐसे में जंगलो से लगे गांव में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है । कोटा क्षेत्र में पिछले पंद्रह दिनों में तेंदुवे ने एक व्यक्ति समेत तीन गायों को निशाना बनाया वहीं ।
धमतरी के नगरी विकास खंड के रतावा में सत्यप्रकाश नेताम के छह वर्षीय बालक दिपांशु अपने घर की बाड़ी में खेल रहा था उसी समय एक तेंदुआ वहां पहुंचा और उसे उठा कर ले जाने लगा । बच्चे की चिखने की आवाज सुन जब घर वाले बाहर निकले तो तेदुआ बच्चे को मुंह में दबाए खेत की तरफ भाग रहा था । लोगों के शोर को सुनकर तेदुआ डर के मारे बच्चे को वहीं छोड़ कर भाग गया । बच्चे के सर व गर्दन में चोट आई है जिसे नगरी स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज के लिए लाया गया है ।