
आठ तारीख को पंचायत के सभी दस्तावेजों के साथ जिला पंचायत में पेशी ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 06.05.2020
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करगीकला के सचिव के द्वारा की जा रही मनमानी और पंचायती राज व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने के साथ ही सरपंच को दरकिनार करने की खबर को दबंग न्यूज लाईव ने आज चुनाव जीत कर सरपंच पंचायत पहुंचे लेकिन अभी तक प्रभार नहीं शिर्षक के साथ प्रकाशित किया था जिसके बाद जिला पंचायत ने इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए करगीकला के पूर्व सचिव गंगा सागर और वर्तमान सचिव चंद्रप्रकाश कश्यप को आठ तारीख को जिला पंचायत में समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है । लेटर में लिखा गया है कि यदि आप उक्त तारीख को समय पर उपस्थित नहीं होते हेैं तो आपके उपर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
करगीकला के सरपंच सुरेश सिंह धु्रव ने जिले से जारी लेटर की कापी दिखाते हुए दबंग न्यूज लाईव का धन्यवाद करते हुए कहा कि – मैं पिछले तीन चार माह से परेशान हो रहा था कोई मेरी बात नहीं सुन रहा था । मुझे लग रहा था ऐसे में मेैं केैसे काम कर पाउंगा लेकिन आप लोगों ने मेरी बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई । उम्मीद है जल्द ही मुझे मेरा प्रभार मिलेगा जिससे पंचायत का काम बेहतर हो सके ।