
हर्ष और हर्षिता को दी बधाई ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 22.04.2020
लोरमी – दबंग न्यूज लाईव ने कल के अपने अंक में बच्चों ने तोड़ा गुल्लक लेकिन बंधाई उम्मीद शिर्षक से लोरमी के तीन साल की बच्ची हर्षिता और उनके आठ साल के भाई हर्ष के द्वारा अपने गुल्लक के पैसों को एसडीएम को देने की खबर प्रकाशित की थी ।
तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का बड़ा भाई हर्ष आज अपना गुल्लक लेकर दोनों प्यारे बच्चे लोरमी अनुविभाग अधिकारी कार्यालय पहुँचे और अपने एक दो रूपए के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रुपए "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में दान किये।
बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। pic.twitter.com/NLUceXJqYm
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2020
खबर के वायरल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्विट करते हुए दोनों बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि – तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरी और उसका आठ साल का बड़ा भाई हर्ष आज अपना गुल्लक लेकर दोनों प्यारे बच्चे लोरमी अनुविभाग अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपने एक दो रूपये के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रूपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया । बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद ।
दबंग न्यूज लाईव हमेशा से ही जनहित और उससे जुड़ी खबरों को प्रकाशित करते रहा है । कुछ दिन पूर्व ही प्रदेश के पूर्व सीएम अजीत जोगी ने भी दबंग न्यूज लाईव की एक खबर के बाद ट्विट किया था जिसके बाद पूरा प्रशासन एक्टिव हो गया था ।